Thursday, March 8, 2018

मानव जीवन मे कमी बनी रहती है, जिसकी कमी पूरी हुई समझो वह सच्चा संत है।

कोई भी व्यक्ति, कितना भी शक्तिशाली व सक्षम हो, जीवन का एक कोना ऐसा होता है जहाँ वह तमाम सामाजिक विविधताओं से दूर बैठा, किसी बच्चे सा किसी के अधीन हो कर जीना चाहता है, सर्वस्व होते हुए भी कुछ पाना चाहता है।
यही तो है भाग्य, कर्म व विधि का विधान, की हर एक के जीवन में थोड़ी सी कमी रह ही रह ही जाती है।

Wednesday, March 7, 2018

🎈मंगलमय सुप्रभात🎈
     💐HAPPY💐
  🌷WOMEN DAY🌷
💁🏼🤷🏼‍♀🙋💁🏼🤷🏼‍♀🙋💁🏼🤷🏼‍♀🙋

      दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने मे गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई,
जिस घर मे मेरे नाम की तखती भी नहीं,
सारी उमर उस घर को सजाने मे गुजर गई।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जिसने बस त्याग ही त्याग किए
जो बस दूसरों के लिए जिए
फिर क्यों उसको धिक्कार दो
उसे जीने का अधिकार दो
🍂🌱🍂🌱🍂🌱🍂🌱🍂
क्यों त्याग करे नारी केवल
क्यों नर दिखलाए झूठा बल
नारी जो जिद्द पर आ जाए
अबला से चण्डी बन जाए
उस पर न करो कोई अत्याचार
तो सुखी रहेगा घर-परिवार.
🥀🌾🥀🌾🥀🌾🥀🌾🥀

मुस्कुराकर, दर्द भूलकर
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी
हर पग को रोशन करने वाली
वो शक्ति है एक नारी.
🍡💦🍡💦🍡💦🍡💦🍡
नर सम अधिकारिणी है नारी
वो भी जीने की अधिकारी
कुछ उसके भी अपने सपने
क्यों रौंदें उन्हें उसके अपने
☘🌴☘🌴☘🌴☘🌴☘
नारी सीता नारी काली
नारी ही प्रेम करने वाली
नारी कोमल नारी कठोर
नारी बिन नर का कहां छोर
🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈
नारी ही शक्ति है नर की
नारी ही है शोभा घर की
जो उसे उचित सम्मान मिले
घर में खुशियों के फूल खिलें
👨‍👦👨‍👧👨‍👦👨‍👧👨‍👦👨‍👧👨‍👦👨‍👧👨‍👧
आंचल में ममता लिए हुए
नैनों से आंसु पिए हुए
सौंप दे जो पूरा जीवन
फिर क्यों आहत हो उसका मन.
💃💃💃💃💃💃💃💃💃
बेटी-बहु कभी माँ बनकर
सबके ही सुख-दुख को सहकर
अपने सब फर्ज़ निभाती है
तभी तो नारी कहलाती है
👩🏻‍🎨👩🏻‍🎨👩🏻‍🎨👩🏻‍🎨👩🏻‍🎨👩🏻‍🎨👩🏻‍🎨👩🏻‍🎨👩🏻‍🎨

🌹Happy Womes Day 🌹
🙏🙏JAY MAHADEV🙏🙏
*✡राशिफल: 08 मार्च 2018, गुरुवार✡*


मेष (Aries): आज का दिन आध्यात्मिक दृष्टि से आपको अनूठी अनुभूति कराने वाला रहेगा। वाणी तथा नफरत की भावना पर संयम रखें। नए कार्य का प्रारंभ हो सके तो न करें। लंबी यात्रा हो सके तो टाल दें।

वृष (Taurus): गणेशजी के आशीर्वाद से आज आपको गृहस्थजीवन में सुख का अनुभव होगा। विदेश में स्थित सम्बंधियों के समाचार से मन प्रफुल्लित होगा। लक्ष्मीजी की आकस्मिक कृपा आप पर हो सकती है।

मिथुन (Gemini):गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायी है। घर में शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा। आपके अधूरे कार्य संपन्न होंगे इससे आपको यश और कीर्ति मिलेगी। आर्थिक लाभ भी मिलेगा।

कर्क (Cancer): आज का दिन शांतिपूर्वक बिताने के लिए गणेशजी सलाह देते हैं। पेट में तकलीफ हो सकती है। मानसिक रूप से चिंता, उद्वेग बना रहेगा। आकस्मिक खर्च होगा। वाद-विवाद टालें।

सिंह (Leo): आज आप शारीरिक रूप से अस्वस्थ तथा मानसिक रूप से व्याकुल रह सकते हैं। घर में स्वजनों के साथ गलतफहमी से मन उदास हो सकता है। सरकारी तथा संपत्ति से संबंधित कागजातों के मामले में सावधानी रखें।

कन्या (Virgo): किसी भी कार्य में सोच समझकर आगे बढ़ें। भाई-बहनों के साथ प्यारभरा संबंध बना रहेगा। मित्रों, एवं स्वजनों के साथ मुलाकात होगी। प्रत्येक कार्य में सफलता मिलने की संभावना है। आर्थिक लाभ की संभावना अधिक है।

तुला (Libra): आज आपका मनोबल कमजोर रह सकता है। परिवारजनों के साथ वाद-विवाद न हो इसलिए जबान पर संयम रखें। हठ को त्यागकर मेलमिलाप से काम करने का प्रयास करें।

वृश्चिक (Scorpio): आज का दिन आपके लिए शुभ है। शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। स्वजनों से भेट या उपहार मिल सकता है। शुभ समाचार मिलेंगे तथा आनंददायी प्रवास संभव है।

धनु (Sagittarius): आज का दिन आपके लिए कठिनता भरा हो सकता है। परिजनों के साथ विवाद हो सकता है। वाणी पर संयम रखना पड़ेगा। अचानक कुछ घटना हो सकती है सावधान रहें। धन खर्च होगा।

मकर (Capricorn): दिन आनंदपूर्ण बितेगा। सामाजिक क्षेत्र, व्यापार तथा अन्य क्षेत्र में आपके लिए आज का दिन लाभदायी रहेगा। प्रवास-पर्यटन का योग है। घर में किसी शुभ प्रसंग की संभावना गणेशजी देखते हैं।

कुंभ (Aquarius): दिन अनुकूल है। आपका हर कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होगा जिसकी वजह से आप प्रसन्न रहेंगे। ऑफिस एवं व्यवसायिक स्थल पर अनुकूल परिस्थितियों का वातावरण रहेगा एवं बडी सफलता मिल सकती है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

मीन (Pisces): मन में व्याकुलता एवं अशांति के अहसास के साथ आपके दिन का प्रारंभ होगा। शारीरिक रूप से आपको थकान का अनुभव हो सकता है। उच्च अधिकारियों के साथ संभलकर व्यवहार करें। संतान के विषय में चिंता सताएगी। व्यर्थ खर्च होगा।



*ज्योतिष एवं वास्तु मार्गदर्शक*

*डिजिटल उपवास*

सवेरे से मित्र को चार पांच बार फोन किया । लेकिन उसका फोन उठ ही नहीं रहा था। व्हाट्सएप और फेसबुक पर भी मैसेज किया लेकिन कोई जवाब नहीं। मुझे चिंता हो गई  कि क्या बात है।

आखिर दोपहर बाद रहा नहीं गया तो मैं नजदीक ही रहने वाले  मित्र के घर पहुंच गया। देखा तो श्रीमान गार्डन में एक पुस्तक लेकर बैठे हुए थे।

मैं जाते ही बरस पड़ा।  सुबह से तुम्हें  फोन कर रहा हूं। मैसेज भी कर रहा हूं । लेकिन तुम्हारा कोई जवाब ही नहीं मिल रहा क्या बात है तबीयत तो ठीक है ? 

मित्र ठठाकर हंस पड़ा  और बोला भाई मेरा आज उपवास है इसलिए फोन पर तुमसे बात नहीं कर सका ।

मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ यार उपवास में खाना नहीं खाते हैं व्रत रखते हैं लेकिन फोन पर तो बात कर सकते हैं।

उसने हंसते हुए कहा कि आज मेरा डिजिटल उपवास है हफ्ते में एक दिन के लिए मैंने निश्चय किया है कि ना तो किसी से फोन पर बात करूंगा ना फेसबुक अपडेट करूंगा न व्हाट्सएप चैट करूंगा न ही गूगल लिंक या कोई और सोशल साइट ही देखूंगा। इसे मैंने डिजिटल उपवास का नाम दिया है।

सही कह रहा हूं आज का दिन मेरा बहुत ही बढ़िया गुजरा न फोन की घंटी और ना समय की कमी। देख कितने दिन हुए महा समर का पहला खण्ड् पढने की इच्छा थी आज इसे शुुरू कर सका हूं।

इतने में भाभी चाय बना कर ले आइ बोली भाई साहब आज तो कमाल हो गया शाम को हमारा पिक्चर देख कर कुछ खरीददारी करने का विचार है और इनके इस डिजिटल उपवास ने मुझे  कितनी खुशी दी है मैं आपको बता नहीं सकती ।

तब मैंने भी निश्चय किया कि कम से कम 1 दिन डिजिटल उपवास तो मुझे भी करना ही चाहिए। बल्कि मेरी सलाह है हम सबको करना चाहिए ताकि एक दिन तो अपने परिवार को पूरा समय दें।

आज से ही शुरुआत करेंऔर अपने मित्रो में शेयर भी करे
*एक दिन परिवार के संग*

New

*डिजिटल उपवास*

सवेरे से मित्र को चार पांच बार फोन किया । लेकिन उसका फोन उठ ही नहीं रहा था। व्हाट्सएप और फेसबुक पर भी मैसेज किया लेकिन कोई जवाब नहीं। मुझे चिंता हो गई  कि क्या बात है।

आखिर दोपहर बाद रहा नहीं गया तो मैं नजदीक ही रहने वाले  मित्र के घर पहुंच गया। देखा तो श्रीमान गार्डन में एक पुस्तक लेकर बैठे हुए थे।

मैं जाते ही बरस पड़ा।  सुबह से तुम्हें  फोन कर रहा हूं। मैसेज भी कर रहा हूं । लेकिन तुम्हारा कोई जवाब ही नहीं मिल रहा क्या बात है तबीयत तो ठीक है ? 

मित्र ठठाकर हंस पड़ा  और बोला भाई मेरा आज उपवास है इसलिए फोन पर तुमसे बात नहीं कर सका ।

मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ यार उपवास में खाना नहीं खाते हैं व्रत रखते हैं लेकिन फोन पर तो बात कर सकते हैं।

उसने हंसते हुए कहा कि आज मेरा डिजिटल उपवास है हफ्ते में एक दिन के लिए मैंने निश्चय किया है कि ना तो किसी से फोन पर बात करूंगा ना फेसबुक अपडेट करूंगा न व्हाट्सएप चैट करूंगा न ही गूगल लिंक या कोई और सोशल साइट ही देखूंगा। इसे मैंने डिजिटल उपवास का नाम दिया है।

सही कह रहा हूं आज का दिन मेरा बहुत ही बढ़िया गुजरा न फोन की घंटी और ना समय की कमी। देख कितने दिन हुए महा समर का पहला खण्ड् पढने की इच्छा थी आज इसे शुुरू कर सका हूं।

इतने में भाभी चाय बना कर ले आइ बोली भाई साहब आज तो कमाल हो गया शाम को हमारा पिक्चर देख कर कुछ खरीददारी करने का विचार है और इनके इस डिजिटल उपवास ने मुझे  कितनी खुशी दी है मैं आपको बता नहीं सकती ।

तब मैंने भी निश्चय किया कि कम से कम 1 दिन डिजिटल उपवास तो मुझे भी करना ही चाहिए। बल्कि मेरी सलाह है हम सबको करना चाहिए ताकि एक दिन तो अपने परिवार को पूरा समय दें।

आज से ही शुरुआत करेंऔर अपने मित्रो में शेयर भी करे
*एक दिन परिवार के संग*

New post

Chaitra Navratri Dates:

पहला नवरात्र -पडवा तिथि 18 मार्च 2018
दूसरा नवरात्र- द्वितीय तिथि 19 मार्च 2018
तीसरा नवरात्र - तृतीय तिथि 20 मार्च 2018
चैथा नवरात्र - चतुर्थ तिथि 21 मार्च 2018
पाॅचवा नवरात्र - पंचमी तिथि 22 मार्च 2018
छटवा नवरात्र- ष्षष्ठी तिथि 23 मार्च 2018
सातवा नवरात्र- सप्तमी तिथि 24 मार्च 2018
आठवा व नवमा नवरात्र - अष्टमी व नवमी तिथि 25 मार्च 2018 नवमी तिथि क्षय होने से आज